भूपेन्द्र भदौरिया,ग्वालियर। पूरे प्रदेश भर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात भी हो गए हैं. आज सुबह से ग्वालियर अंचल में हुई आधे घण्टे की झमाझम बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर के प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों की बंगले बारिश के पानी से लबालब हो गए. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में तो तालाब जैसा नजारा नजर आ रहा था.

ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से पढ़ रही उमस भरी गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर रखा था. आज सुबह हुई बारिश ने राहत तो दी, लेकिन आधे घंटे चली बारिश ने नगर निगम की दावों की पोल खोल कर रख दी. स्मार्ट सिटी कही जाने वाली ग्वालियर के कई मुख्य चौराहों और कॉलोनियों में बारिश का पानी घरों तक घुस गया, तो वहीं रेसकोर्स और गांधी रोड स्थित मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों के बंगले पानी से पूरी तरह लबालब हो गए.

21 साल ग्वालियर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई: फिर भी साबित नहीं हो सके आरोप, सचिव समेत 19 आरोपी दोष मुक्त, ये है पूरा मामला

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में पानी घुसने की सूचना दिल्ली तक जा पहुंची. दिल्ली से जब फोन नगर निगम के अधिकारियों को पहुंचा, तो आनन-फानन में केंद्रीय मंत्री के समर्थक नगर निगम के सभापति मनोज तोमर और निगम का अमला केंद्रीय मंत्री तोमर के बंगले पर पहुंचा. मशीन से बंगले में भरे पानी को बाहर निकाला गया. सभापति मनोज तोमर का कहना है कि यह बंगला पीडब्ल्यूडी का है और पुराना है. हर बार बारिश में यही स्थिति बन जाती है. अधिकारियों से स्थाई समाधान के लिए बात की है.

बकरीद पर गौवंश की कुर्बानी की अफवाह पर तनाव: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दी दबिश, पुलिस ने मांस जब्त कर जांच के लिए लैब भेजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus