कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने खाली पड़ी जमीनों का फर्जी तरीके से सौदा कर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग की एक महिला को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना मुरार का संतोष कुशवाह है। जो अभी फरार है। पुलिस उसकी और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

बेटे पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पिता ने लगाई फांसी: युवती ने राजीनामा के लिए की थी 10 लाख की डिमांड, 4 पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

इस तरह करते थे ठगी

इस गैंग का सरगना संतोष कुशवाह ऐसी जमीन पर नजर रखता था, जो लंबे समय से खाली पड़ी हैं। रजिस्ट्रार दफ्तर से पहले उनका रिकॉर्ड निकलवाता था। फिर उनके मालिक और साझेदारों के हुलिया से मेल खाते हुए लोग तलाश कर उन्हें लालच देकर जमीन का मालिक बताकर ठगी करता था। उसने कुछ दिन पहले उत्तराखण्ड में पदस्थ डॉक्टर मनोज कुशवाह की 7 बीघा जमीन का सौदा किया था। इस जमीन को दो लोगों को बेचा था। लेकिन पता चलने पर खरीददारों ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी।

‘महाकाल लोक’ होगा महाकाल कॉरिडोर का नाम: उज्जैन में बाबा महाकाल की अध्यक्षता में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

बहन बनकर बेची जमीन

शिकायत के बाद पुलिस ठगी करने वालों की तलाशा की, तभी गैंग की मेंबर महिला कमलेश अहिरवार निवासी ग्वालियर हाथ आ गई। पूछताछ में महिला ने उसकी करतूतों का खुलासा कर दिया। महिला ने बताया कि वह गैंग के साथ मिलकर डॉक्टर मनोज कुशवाह की बहन बनकर जमीन को दो लोगों को ढाई करोड में बेची थी। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर गैंग के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

मनचले ने छात्रा को छेड़ा, विरोध करने पर पीटा: स्कूल से घर लौट रही छात्रा का रास्ता रोककर की छेड़छाड़, VIDEO बनाकर किया वायरल, पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus