कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड मामले में आरोपी इंदौर ईपीएफ कमिश्नर मुकेश रावत सहित फरार 5 लोगों पर इनाम घोषित किया है। कल कांग्रेस समर्थक सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर में चार गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं पुलिस सभी फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

दरअसल, पडाव थाना क्षेत्र के गांधी नगर में कल सोमवार सुबह बाइक पर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने बनहेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत को उस समय गोलियों से भून दिया था जब वह अपने चचेरे भाई की हत्या केस के सिलसिले में वकील प्रशांत शर्मा से मिलने पड़ाव थाना अंतर्गत गायत्री नगर गए थे। विक्रम ने कार से उतरकर पीछे का गेट खोलकर फाइल निकाली थी कि तभी उनपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

घटना के बाद विक्रम के गांव बनहेरी में तनाव हो गया। परिजनों ने गांव में आरोपियों के घर पर आगजनी की। सूचना मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया और हालात को काबू किया गया। पुलिस ने घटना के बाद चार नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

सरपंच की गोली मारकर हत्या के बाद गांव में तनाव: आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घरों में लगाई आग, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने आरोपियों के खिलाफ 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया है। इस वारदात में आरोपियों में शामिल मुकेश रावत इंदौर में ईपीएफ कमिश्नर को आरोपी बनाया हैं। मुकेश रावत पर भी 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं पुलिस अफसर का कहना है कि सभी हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus