कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश की सेवा में सिक्किम बॉर्डर (Sikkim Border) पर तैनात सेना में नायब सूबेदार (Naib Subedar) अपने हक के लिए दर-दर भटक रहा है। उनके प्लॉट (Plot) पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। जिसे हटवाने हर दफ्तर के चक्कर काट लिए, लेकिन हक नहीं मिल पाया। ग्वालियर (Gwalior) में जनसुनवाई (Public Hearing) में पहुंचे नायब सूबेदार ने अपना यह दर्द जाहिर किया। जिस पर प्रभारी कलेक्टर (Collector in charge) ने मामले में तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए है।
दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) में पदस्थ नायब सूबेदार विजय सिंह आज इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन (Indian Veterans Organization) के सदस्यों के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। यह ऑर्गेनाइजेशन सैनिकों के हक की लड़ाई लड़ता है, ऐसे में विजय सिंह के साथ यह सभी पहुंचे और उनकी समस्या को बताया।
प्रभारी कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने दो प्लॉट भारत मंडेलिया नाम के किसान से खरीदे थे। प्लॉट की खरीद एक बीजेपी नेता के रिश्तेदार रवी प्रकाश कुशवाहा के माध्यम से हुई थी, लेकिन जब कब्जा लेने की बारी आई तो वहां पर डॉ विशाल यादव नाम के बिल्डर (Builder) ने उन 2 प्लॉटों पर कब्जा कर लिया। जब उन्होंने अपने प्लॉट पर कब्जा लेना चाहा, तो डॉ विशाल यादव ने दबंगई दिखाते हुए प्लॉट पर कब्जा देने से इनकार कर दिया।
डॉ विशाल यादव सैनिक से प्लॉट पर कब्जा देने के बहाने उल्टा लाखों रुपये की मांग कर रहा है। यही वजह है कि सैनिक के साथ हुई इस धोखाधड़ी (Fraud) को लेकर सेना के अन्य जवानों में भी नाराजगी है। उन्होंने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। चाइना-सिक्किम बॉर्डर (China Sikkim Border) पर पदस्थ सेना के नायब सूबेदार विजय सिंह ने 2 साल पहले मुरार इलाके के खुरेरी क्षेत्र में बेहटा गांव में किसान से यह प्लॉट खरीदे थे।
फिलहाल इस मामले में सैनिक की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी और सैनिक को उसके प्लॉट का कब्जा दिलाया जाएगा। वहीं विजय सिंह ने कहा कि थोड़े बहुत रुपये जोड़कर यह प्लॉट खरीदे थे, लेकिन कब्जा होने के कारण वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है, इसलिए उन्हें जनसुनवाई में आकर ऑर्गनाइजेशन का सहारा लेना पड़ा। सैनिक ने बताया कि वह घर परिवार से दूर देशवासियों की रक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन इस तरह से उनके प्लॉट पर दबंगों ने कब्जा किया है, जिससे वे काफी परेशान हैं और उन्हें न्याय चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक