कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन पर पथराव हुआ है। इस दौरान मेमू ट्रेन के इंजन का कांच टूट गया। बिरला नगर स्टेशन के पास यह पत्थरबाजी की गई। इंजन को मरम्मत के लिए कानपुर भेजा गया है। वहीं इस घटना के बाद आरपीएफ पुलिस ने तत्काल ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल, ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आसपास के 15 से 20 किलोमीटर के आउटर में लगातार ट्रेन पर पथराव के मामले सामने आ रहे हैं। ग्वालियर से जौरा तक संचालित होने वाली मेमू ट्रेन अब पत्थरबाजी का शिकार हुई है। बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास हुई इस पत्थरबाजी की घटना में मेमू ट्रेन के इंजन का कांच टूट गया। स्टेशन पर पहुंची टेक्निकल टीम ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया और लौटते वक्त उसे बदलकर कानपुर के लिए रवाना किया, ताकि उसकी मरम्मत की जा सके।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 34वां दिन, ASI ने HC से मांगा 8 सप्ताह का और समय, मुस्लिम पक्षकार बोले- हम चैलेंज करेंगे

वहीं इस मामले में आरपीएफ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। गौरतलब है कि ग्वालियर स्टेशन के आउटर पर सक्रिय असामाजिक तत्व इससे पहले शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों को भी निशाना बना चुके है। ऐसे में अब मेमू ट्रेन इन असामाजिक तत्वों का शिकार बनी है लिहाजा आरपीएफ का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

PM Modi in MP: पीएम मोदी का भोपाल में मेगा रोड आज, खुले रथ पर सवार होकर जनता का करेंगे अभिवादन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H