कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना इलाके में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस वारदात में शामिल तीन VIP  चोरों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने आई20 कार से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार को भी बरामद किया है. साथ ही कुछ नगदी भी मिली है, लेकिन पूरा माल इस वारदात के मास्टरमाइंड के पास है जो कि वारदात के बाद से फरार है, पुलिस उसे तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग महिला का फिसला हाथ, आरक्षक ने बचाई जान, CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियर पुलिस ने बताया कि हजीरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में आरोपियों ने दो मकानों को निशाना बनाकर 3 लाख के करीबन नगदी और ज्वेलरी चोरी की थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से पता लगा कि i20 कार से चोर इस वारदात को अंजाम देने आए थे जिसके बाद पुलिस ने कार मालिक को तलाशा तो वह दिल्ली का निकला और कार मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने कार ओएलएक्स के माध्यम से किसी को बेच दी थी.  जिसके बाद पुलिस ने कार खरीदने वालों की पहचान कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें- Corona News: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी फिर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि इस घटना को चार शातिर चोरों ने अंजाम दिया था. चौथा मास्टरमाइंड अभी भी फरार है चोरी गए माल में से पूरी ज्वेलरी और कैश भी मास्टरमाइंड के पास है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों चोरों को मुख्य आरोपी ने 40 -40 हजार रुपए दिए थे. बाकी का माल और कैश लेकर वह फरार हो गया है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस संगठन चुनाव का ऐलानः 20 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, PCC मेंबर चुनेंगे पीसीसी चीफ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus