कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व सीएम उमा भारती (Former CM Uma Bharti) बीजेपी के लिए लगातार मुश्किलें पैदा कर रही हैं। रविवार को उमा भारती अचानक बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रीतम को OBC और गरीब सवर्णों की आवाज बनने की सलाह दी।

कपड़ा दुकान में चोरी,VIDEO: दुकानदार ने महिला को बनाया बंधक, इधर बदमाशों ने की पिता-पुत्र की पिटाई

दरअसल, उमा भारती ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित जलालपुर गांव पहुंची थीं। जहां प्रीतम लौधी और OBC महासभा नेताओं ने उनका स्वागत जोरदार स्वागत किया। वे सड़क पर ही कुर्सियां मंगवाकर चौपाल लगाकर बैठ गईं।

उमा भारती ने कहा, अब प्रीतम लोधी बीजेपी पार्टी से निष्कासित हैं। मुझे तो कुछ भी नहीं कहना है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कभी निष्कासित नेता को पब्लिक ने हाथों-हाथ उठा लिया। हम तो रह गए, प्रीतम जब तक पार्टी में थे, पब्लिक ने उन्हें इतनी पहचान नहीं दी। प्रीतम को पार्टी से निकाला तो पब्लिक बोली हम तुम्हारे साथ हैं। प्रीतम इस चीज को समझो अपनी कीमत को समझो.. गरीबों की आवाज बनो.. सवर्णों की आवाज बनो.. तुम उनकी आवाज थे। यह मतभेद तुम्हारी गलती से हो गया। तुम्हारी एक असंयमित भाषा से हो गया। अब तुमने माफी मांग कर ठीक कर लिया। माफी नहीं देना अब यही अपराध है ? माफी मांग कर तुमने अपना धर्म पूरा कर लिया। हाथ जोड़कर और पैर पकड़ कर माफी मांगी, अगर माफी नहीं दी गई यह बड़ी भारी भूल है। मैं प्रीतम को पूरी तरह से आशीर्वाद देने आई हूं।

MP NEWS: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, एक जख्मी, इधर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चे गंभीर घायल

बता दें कि कुछ दिनों पहले उभा भारती ने लोधी समाज के लोगों से बीजेपी को वोट न देने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं आऊंगी.. मैं अपनी पार्टी के मंच पर आऊंगी..लोगों का वोट मागूंगी। मैं वोट में कभी नहीं कहती हूं कि तुम लोधी हो भाजपा को वोट करो.. नहीं.. मैं तो सब को कहती हूं तुम भाजपा को वोट करो, क्योकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं, लेकिन मैं आप से थोड़ी अपेक्षा करुंगी कि आप पार्टी की निष्ठावान सिपाही होंगे, नहीं.. आपको अपने आस-पास के हित देखना है, क्योंकि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है और अगर पार्टी के वोटर नहीं है तो आपको सारी चीजों को देखकर ही अपने बारे में फैसला करना है.. ये नाम के चलिए मेरे से आप प्यार के बंधन में बंधे हैं, लेकिन राजनीति के बंधन में आप मेरी तरफ से पूरी तरह आजाद हैं..

अपना फायदा देखकर वोट करें: लोधी समाज के लोगों से उमा भारती बोलीं- आप मेरे से प्यार के बंधन में बंधे हैं, सियासत के नहीं, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus