कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने ग्वालियर में लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) की स्थापना करने का आग्रह किया है।

MP में सुरक्षित नहीं मासूम? : भोपाल के बाद इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, थाने से महज 200 मीटर दूरी पर 40 साल के आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्र के माध्यम से बताया है कि देश के मध्य क्षेत्र में स्थित मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर जो कि सड़क मार्ग, रेल मार्ग एवं वायु मार्ग से देश के लगभग सभी प्रमुख नगरों सीधा जुड़ा है। औद्योगिक दृष्टि से ग्वालियर के आसपास मालनपुर एवं बानमोर दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं एवं इसके अतिरिक्त महाराजपुरा व हजीरा जैसे अन्य कुछ औद्योगिक क्षेत्र भी ग्वालियर नगर में ही हैं। मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में आईसीडी-इंडियन कंटेनर डिपो भी कार्ययत है। नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री सिंधिया ने अनुकूल परिस्थितियों के कारण ग्वालियर महानगर में एक बड़े लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए नितिन गडकरी से अनुरोध किया है।

10th Commonwealth Karate Championship: ग्वालियर की बेटी निहारिका कौरव ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, वर्ल्ड कराटे सीरीज अगला लक्ष्य

नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री सिंधिया ने गडकरी से मांग की है कि वह अपने मंत्रालय की भारत माला परियोजना के तहत ग्वालियर क्षेत्र के लिए एक लॉजिस्टिक पार्क की स्वीकृति दें, जो अंचल एवं प्रदेश के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। बता दें कि लॉजिस्टिक पार्क बनने पर औद्योगिक क्षेत्र के लिए और रास्ते खुल जाएंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे।

Amrit Sarovar: 75 अमृत सरोवर का लक्ष्य पूरा करने वाला बुरहानपुर एमपी का पहला जिला बना, 10 सरोवर में डाले गए मछली के बीज, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus