अब्दुल समद, हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी गरीब परिवार के बेटे-बेटियों का विवाह धूमधाम से संपन्न हो इसके लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री निकाह योजना चलाई जा रही है। जिसमें नि:शुल्क विवाह संपन्न कराए जाते हैं। शासन के द्वारा लड़कियों को 49 हजार का चेक प्रदान किया जाता है। जिससे कि वह अपनी गृहस्थी की सामग्री अपनी इच्छा के अनुसार खरीद सकें, लेकिन बिचौलिए बाज नहीं आ रहे है। बिचैलिए लोगों को गुमराह कर उनको ठगी का बना रहे हैं। ऐसा ही मामला हरदा जिले के सिराली मंडी में आयोजित मुख्यमंत्री निकाह योजना में देखने को मिला है। यहां पर शासन द्वारा नि:शुल्क विवाह संपन्न कराए जा रहा था, लेकिन यहां मुस्लिम विकास समिति के नाम पर 22 जोड़ों से मुख्यमंत्री निकाह योजना के नाम पर 37 हजार रुपए वसूले गए। जिसकी शिकायत कई पक्ष द्वारा की गई है। तर्क यह दिया गया कि इस योजना में आप का विवाह संपन्न कराया जाएगा और चेक के अलावा दहेज भी दिया जाएगा। जबकि कानून के अनुसार दहेज देना-लेना दोनों अपराध माना गया है।

गृह मंत्री का अनोखा अंदाज: नरोत्तम मिश्रा ने चलाया कचरा वाहन, पल्स पोलियो अभियान का भी किया शुभारंभ

26 जोड़ों का निकाह

मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत मंडी प्रांगण में नगर परिषद द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमें 26 जोड़ों का निकाह हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संजय शाह, नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम बूचा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल, अशोक बाबा, भाजपा नेता गंगा पटेल सहित नगर परिषद के पार्षद और बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान किया और शासन की योजना अनुसार 49 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक संजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी के हित में योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे कि हर वर्ग और हर समुदाय के लोगों को लाभ मिले। सभी को लाभ भी मिल रहा है।

नए संसद भवन की ताबूत से तुलना करने पर भड़की BJP: CM शिवराज ने ट्वीट कर RJD पर बोला हमला, कहा- आंखों में बंधी पट्टी सच्चाई नहीं देखने दे रही

सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

जहां एक ओर कन्यादान योजना में हिंदू समाज के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है तो वहीं निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम वर्ग को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है। बीजेपी सरकार सभी के हित में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में विधायक प्रतिनिधि अशोक बाबा गंगा पटेल ने बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। किस प्रकार बीजेपी सब के विकास के लिए कार्य कर रही है जिससे कि सभी को लाभ पहुंच सकें। कार्यक्रम में 26 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ और सभी को 49 हजार का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को संपन्न कराया।

MP में बदला मौसम: तेज हवा चलने से महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, बाल-बाल बचे श्रद्धालु, सागर में उड़ा पंडाल, रतलाम और बुरहानपुर में गिरे ओले

परिजनों ने रुपए वसूलने के लगाए आरोप

कुछ जोड़ों के परिजनों ने बताया कि प्रत्येक पक्ष से मुस्लिम विकास समिति के नाम पर 37 हजार रुपए वसूले गए हैं, जबकि योजना अंतर्गत विवाह नि:शुल्क कराया गया है। परिजनों को कहना है कि अगर निकाह योजना के नाम पर रुपए लिए गए हैं तो जिन लोगों ने भी यह कृत्य किया है उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधायक ने इस पर अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने कहा कि रुपयों की वसूली की जानकारी मिली है। अगर किसी के द्वारा ऐसा किया गया है तो कानून अनुसार उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ शीतल भलावी ने बताया कि मुस्लिम विकास समिति की इसकी जानकारी मांगी गई है। जानकारी आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अद्भुत कारीगरी: नारियल के खोल से कप और चम्मच बनाता हैं भोपाल का ज्ञानेश्वर, बिक्री से होने वाली आय से करते हैं गरीबों की मदद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus