कपिल शर्मा, हरदा। पिछले दिनों हरदा जिले बीड़ गांव में एक किसान की ट्रॉली कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार ट्रॉली समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर खुश होते हुए फरियादी ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल का साफा बांधकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पुलिसकर्मियों इस सफलता पर आईजी ने टीम को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

MP में मानवता हुई शर्मसार: कूड़ेदान में मिली नवजात शिशु, एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ के 3 उंगली गायब, हालत गंभीर में अस्पताल में भर्ती

एंकर – पिछले दिनों ग्राम बीड़ में एक फरियादी की ट्रॉली खले से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने साईबर सेल की मदत से पुलिस के 4 आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार गिरफ्तार कर लिया। जिस पर खुश होते हुए फरियादी ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल का फेटा बांधकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पुलिसकर्मीयो इस सफलता पर आई जी ने टीम को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की।

दरअसल, 1 अक्टूबर 2022 की रात को जिले के ग्राम बीड़ निवासी संजय कुमार प्रजापत के खलिहान से कोई अज्ञात चोर ट्रॉली चुरा ले गए, जिसकी शिकायत संजय ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा। जिससे खुश होकर संजय ने पुलिस टीम का स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत 1 अक्टूबर की रात को ग्राम बीड़ से फरियादी के खलिहान से अज्ञात चोर ट्रॉली चुरा ले गए थे। मामले को तत्परता से लेते हुए थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें साइबर सेल से आरक्षक कमलेश परिहार, मनोज दोहरे, लोकेश सातपुते व सिविल लाइन थाना से उप निरीक्षक संतोष बामने, प्रधान आरक्षक बृजेश साहू, आरक्षक राहुल वर्मा व वाहन चालक रोबिन सिंह को शामिल किया गया। टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी दुर्गेश शर्मा निवासी बीड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूलते हुए तीन अन्य लोगों के नाम भी बताएं। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी साजिब खान निवासी देव कॉलोनी, सोनू पुत्र मदनलाल चौरे निवासी ग्राम रिजगाव, विजेश पिता हुकुम हुरमाले निवासी अतरसमा को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने चोरी कबूल की। चोरी गई ट्रॉली की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। पुलिस की इस उपलब्धि पर आईजी दीपिका सुरी ने टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

MP में आवारा कुत्तों का आतंक: 4 साल की बच्ची को काटा, पेट लवर के कारण निगम की टीम नहीं पकड़ सकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus