कपिल शर्मा, हरदा। हरदा-इटारसी के बीच चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से एक युवक गिरकर घायल हो गया। इस घटना के बाद उसे उठाने के लिए ट्रेन करीब 2 किलोमीटर वापस चारखेड़ा रेलवे स्टेशन तक रिवर्स पहुंची और घायल को लाकर हरदा रेलवे स्टेशन पर उतारा। मामला कुछ इस प्रकार है..

दरअसल, उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के ग्राम विंध्याचल के रहने वाले दीपक पिता अर्जुन उम्र 20 वर्ष मंगलवार को छुट्टियां बिताकर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन नंम्बर 19046 से सूरत काम करने वापस जा रहा था। वह ट्रेन के गेट पर बैठा था। इस दौरान अचानक उसे नींद की झपकी लग गई और वह चारखेड़ा के पास गिर गया। जिसमें युवक घायल हो गया।

हट हट यहां से, यू जस्ट शट अप नॉनसेंस लेडी… SDM ने ‘AAP’ की प्रदेश उपाध्यक्ष से की बदतमीजी, देखिए VIDEO

वहीं जानकारी मिलते ही टीसी की सूचना पर ट्रेन वापस 2 किलोमीटर पीछे गई और घायल युवक को उठाकर संजीवनी 108 के EMT विद्यासागर और EMT नीतिन वर्मा ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉ ने प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रेफर कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus