मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में मृतक के परिजनों ने ठेकेदार के मैनेजर पर हत्या के आरोपी लगाया है। इधर छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आकिब खान, हटा (दमोह)। जिले के हटा क्षेत्र के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरागढ़ी गांव निवासी हेमराज (उम्र 37) देवरागढ़ी पुलिया से नीचे पड़ा मिला। परिजनों उसे घायला अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने हेमराज को मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों ने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ध्रुव सिंह के मैनेजर पप्पू पर मारपीट कर हत्या के आरोप लगाए हैं।

‘हाय हाय ये मजबूरी’: ठेकेदार के घर के सामने मजदूर ने लगाई फांसी, मजदूरी नहीं मिलने पर दे दी जान

परिजनों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान पानी को निकलने को लेकर पुलिया डालने पर मैनेजर पप्पू से विवाद चल रहा था और आज उसका शव पड़ा मिला। मामले के बाद गैसाबाद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मामले में एएसआई रघुवीर प्रसाद अहिरवार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पुलिया से नीचे गिरकर युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।

शादी से पहले रफूचक्कर हुई दुल्हन: बारात लेकर घर पहुंचा दूल्हा तो लटका मिला ताला, दोस्त ने तय करवाया था रिश्ता

कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

सुजान सिंह उइके, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। जिले के अमरवाड़ा के ग्राम सेजवाड़ा में कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीने के लिए मना करने पर कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में पिता के ऊपर बेलन से हमला कर दिया, जिससे पिता बेहोश हो गया। फिर उसने गमछे से गला घोटकर पिता को मौत की नींद सुला दिया। मामले में हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि मृतक की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बड़े भाई गया प्रसाद ने पिता सकतलाल की हत्या कर दी है।

MP बीजेपी के वरिष्ठ नेता की अश्लील हरकत! लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाने के बहाने इधर-उधर छूते नजर आए, VIDEO वायरल

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने काम नहीं करने और शराब पीने के लिए मना पर आक्रोश में आकर हत्या करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus