शुभम नांदेकर,पांढुर्ना/ संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मप्र के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में एक महिला की सर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इधर उमरिया जिले में गर्लफ्रेंड से बात करवाने के एवज में युवक ने पैसे मांगे थे, जिसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया, फिर शव को रेत में गाड़ दिया।

पांढुर्ना में कुएं में महिला का सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी

छिंदवाड़ा जिले पांढुर्ना के तिगांव में खेत के कुएं में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने कुएं का पानी खाली कर महिला का शव बाहर निकाला। जिसका सोमवार को पीएम कराया गया।

सब को अस्पताल पहुंचाने वाला खुद अस्पताल मेंः प्रताड़ना से तंग आकर एंबुलेंस चालक ने खाया जहर, प्रभारी पर लगाया हर महीने रिश्वत मांगने का आरोप, चालकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

बता दें कि महिला का शव और सिर अलग-अलग कुएं में फेंका गया था। मृतक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिली है, जिस की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पांढुर्ना पुलिस महिला की हत्या की जांच कर रही है।

दोस्तों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, रेत में गड़ा मिला युवक का शव

उमरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में 18 अक्टूबर से लापता 29 वर्षीय युवक का शव पीली कोठी के पीछे रेत में गड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने जब मृतक के कॉल डिटेल्स खंगाले तो बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया।

युवक को मौत के घाट उसके ही तीन दोस्तों ने मिलकर उतारा था। तीनों आरोपियों में से एक आरोपी मृतक के मोबाइल का उपयोग अपनी गर्ल फ्रेंड से बात करने के लिए करता था। आरोपियों ने बताया कि मृतक विशाल पिता रामलाल पनिका इसके लिए दोस्तों से पैसे मांगता था। उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था कि गर्लफ्रेंड की जानकारी वह उनके परिजनों को दे देगा।

मछली ठेकेदार की दबंगईः पिटाई से एक व्यक्ति की मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, ग्रामीण मत्स्य विभाग में नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अडे़

इसी बात को लेकर प्लान बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं कॉल डिटेल्स के माध्यम से मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus