अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के इछावर (Ichhawar) में एसडीएम के ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी युवा नेता के पिता जो कि नगर सैनिक है उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। इससे पहले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज युवा संगठन के नेतृत्व में बडी संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय के सामने स्टेट हाईवे पर दो घंटे तक चक्का जाम किया। जिसके बाद बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को गिरफ्तार कर किया। साथ ही एसडीएम की सुरक्षा में तैनात नगर सैनिक जोकि आरोपी नेता के पिता है उनका नाम भी एफआईआर में शामिल कर किया गया है।

ये पूरा मामला

गुरुवार दोपहर को भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम विष्णु यादव के ड्राइवर मुकेश वर्मा के साथ किसी बात को लेकर जमकर मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी नेता के पिता जगदीश विश्वकर्मा नगर सैनिक जो कि एसडीएम की सुरक्षा में तैनात है। उनकी बात ड्राइवर नहीं मानता था, साथ ही सैनिक की झूठी शिकायत एसडीएम से करता था। इस बात से आरोपी युवा नेता ड्राइवर से नाराज था।

सियासतः बजरंग दल के हमले के विरोध में जबलपुर में कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला, केंद्र से मिली एक हजार करोड़ राशि की स्कूल शिक्षा विभाग में गड़बड़झाला, आप ने दी आंदोलन की चेतावनी

दो घंटे किया हाइवे पर चक्काजाम

शनिवार को चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज युवा संगठन के नेतृत्व में बडी संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपी नेता की गिरफ्तारी और आरोपी के पिता जगदीश विश्वकर्मा को भी सह आरोपी बनाने की मांग की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय के सामने सीहोर कोसमी स्टेट हाईवे पर चक्का जाम किया। करीब दो घंटे तक चले चक्का जाम में बडी संख्या में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमराकर ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इसके अलावा आरोपी के पिता जगदीश विश्वकर्मा का नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है।

बड़ा फर्जीवाड़ा: प्राकृतिक आपदा की राहत राशि कर्मचारियों ने अपने ही खातों में कर लिया ट्रांसफर, प्रभावितों को नहीं मिली फूटी कौड़ी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus