हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने अमेजॉन कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डिलीवरी बॉय सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड जयपुर का होटल संचालक फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

शहर के विजयनगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि आरोपी पहले अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन iPhone-15 Pro आर्डर करते थे। इसके बाद आर्डर कैंसिल कर डिब्बे में रीन साबुन रखकर वापस भेज दिया करते थे। आरोपियों ने 9 मोबाइल मांगा चुके थे और 12 मोबाइल के ऑर्डर किए थे। जब कंपनी को धोखाधड़ी की जानकारी लगी तो कंपनी ने दी दूसरी बार भेजने वाले मोबाइलों के बॉक्स में साबुन रख कर डिलीवरी करने पहुंचा दिया और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

बदमाशों के हौसले बुलंद: शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, चोरों ने 15 लाख की ज्वैलरी समेत 5 लाख कैश किया पार

शिकायत के आधार बाद पुलिस कर्मी डिलीवरी बॉय बनकर आरोपी वसीम और अजय मीणा को धर दबोचा। अजय मीणा कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था जो कि सरगना के साथ शामिल था। फिलहाल, मुख्य सरगना राजकुमार मीणा फरार बताया जा रहा है। वह इस पूरे गिरोह को संचालित करता था। वह ऑनलाइन मोबाइल आर्डर कर इंदौर के होटल से रिसीव करवाता था। वह होटल और बार संचालक है। जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश के चलते आरोपी ऑनलाइन कंपनियों को चपत लग रहा था।

MP में माफियाओं का तांडव, खुलेआम हो रहा रेत का अवैध खनन, प्रशासन ने साधी चुप्पी

फिलहाल, पुलिस अन्य ऑनलाइन कंपनियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से 15 लाख रुपए मोबाइल जब्त किया है। मुख्स सरगना के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जयपुर भेजी गई है। टीम आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।

चलती ट्रेन में महिला के साथ रेप: अकेला पाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus