हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में मामूली विवाद पर 3 बदमाशों ने बीजेपी नेत्री पर ब्लेड से हमला (BJP leader attacked) कर दिया। इस वारदात में घायल बीजेपी नेता को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
न अधिकार न अनुमति, फिर भी रौब झड़ने के लिए मालवाहक वाहनों में लगाई पीली बत्ती, पुलिस…
दरअसल, मामला खजराना थाना क्षेत्र की रामकृष्ण बाग कॉलोनी की है। यहां रहने वाली भाजपा नेत्री सुनीता रसीली को घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने गाल पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। परिजन तत्काल घायल अवस्था में भाजपा नेत्री को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। भाजपा नेत्री सुनीता के चेहरे पर चोट आई है।
बीजेपी नेत्री का बदमाशों से हुआ था विवाद
इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि लिस्टेड बदमाश कपिल जाटव व चचेरे भाई उज्जवल और भीम ने भाजपा नेत्री पर हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में बिजली की लाइन लगाने का काम चल रहा था, भाजपा नेत्री इस काम को देख रही थी। इसी दौरान उज्जवल से उनका विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उज्जवल ने कपिल और उसके चाचा भीम यादव के साथ मिलकर बीजेपी नेता पर हमला कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बीजेपी नेत्री की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि तीन आरोपियों पर हमला करने का आरोप लगा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक