चंकी बाजपेयी, इंदौर। कारसेवक और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रविवार शाम को इंदौर से आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए. करीब 1500 राम भक्त अयोध्या जा रहे हैं. सभी राम मदिर में रामलला के दर्शन करेंगे. ट्रेन रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन में भक्त राम की भक्ति में लीन आए. इस दौरान रेलवे स्टेशन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.

Barwani News: रामलला के दर्शन के लिए 40 कारसेवकों का जत्था अयोध्या रवाना, राम मंदिर आंदोलन में लिया था भाग

इंदौर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगी. दर्शनार्थी के रुकने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार और विश्व हिंदू परिषद ने की है. कार सेवकों को 6 फरवरी को दर्शन कराए जाएंगे. उसी ट्रेन से 6 फरवरी को शाम 5.30 पर प्रस्थान कर 7 फरवरी को शाम 4.30 बजे उज्जैन और 7.30 बजे तक इंदौर लौटेंगे. बता दें कि अयोध्या यात्रा के लिए रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेन आस्था स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था चार दिन के लिए की है.

ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों…, जब मिलन समारोह में सिंगर बने शिवराज सिंह चौहान, कहा- पुराने दिन याद आ गए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H