हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब घर में आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर सब्जी व्यापारी के घर में आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आरोपी को रोकने आई एक बुजुर्ग महिला पर बदमाश ने चाकू से हमलकर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया.

11वीं की छात्रा ने लगाई फांसीः यूट्यूब पर सर्च किया ‘पेनलेस डेथ’ फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी मृतिका

दरअसल पूरा मामला पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर का है यह सब्जी का व्यापार करने वाले विजय कौशल के घर में अमन बोरासी नामक बदमाश ने घर में घुसकर आग लगा दी.  सब्जी व्यापारी के भतीजे से अमन बोरासी ने नशे के लिए रुपए की मांग की थी. रुपए ना देने पर बदमाश ने परिवार पर चाकू से हमला कर दिया और घर में आग लगा दी. हमले में एक बुजुर्ग महिला घायल हुई है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि अमन बोरासी घर में आग लगा रहा था. रोकने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर महिला कर दिया.

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज का आध्यात्मिक अंदाजः रामानुज सहस्त्राब्दी समारोह में CM ने धर्म और राजनीति का महत्व समझाया, बोले-  धर्म जोड़ता है, राजनीति तोड़ती है, राजनीति वाले भी धर्म सीख जाएं तो देश का कल्याण होगा 

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमन बोरासी अपराधी प्रवृत्ति का है. आये दिन लोगों से  विवाद करता रहता है. इसके पहले आरोपी अमन लॉकडाउन के दौरान मेडिकल टीम पर भी हमला कर चुका है. इसके बाद पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अमन पर हत्या की कोशिश जैसे कई मामले पलासिया थाने में दर्ज हैं. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus