MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। इधर, बुरहानपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 पिस्टल के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट

चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के चंदर नगर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि नेक वाला रोड दामोदर नगर में विजय ज्वेलर्स के संचालक नीलेश सोनी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि सुबह उनकी माता रविवार सुबह दुकान खोलने गई थी, तभी अज्ञात चोर अलमारी में रखा बॉक्स चुराकर फरार हो गया। जिसमें 68 चांदी की अंगूठियां थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे माध्यम से युवक को धर दबोचा। आरोपी दिनेश मीणा ने नशे की लत के कारण वारदात को अंजाम देना बताया। फिलहाल, उसके कब्जे से चोरी माल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MP Crime News: इंदौर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी

बुरहानपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार

मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तस्कर को सिंधखेड़ा गांव धर दबोचा और उसके कब्जे से 10 पिस्टल, एक बाइक जब्त किया है। जब्त पिस्टल की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ठाकुर सिंह पिता पराडसिंह ने बताया कि पिता और भाई भी इस काम में लिप्त हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी के पिता और भाई के खिलाफ खकनार थाने में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।

MP में जल संकट को लेकर त्राहिमाम: कांग्रेस ने खोला मोर्चा, निगम पर खराब पाइप लाइन और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने टावर पर चढ़कर किया विरोध

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H