MP Crime News: मध्य प्रदेश के दो जिलों से चोरी की वारदात सामने आई है। इंदौर शहर में दिनदहाड़े चोर ने ज्वेलरी शॉप पर धावा बाेल दिया है और चांदी की अंगूठियां चुरा ले गया। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर, शिवपुरी जिले में व्यापारी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया है और 40 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। इन दोनों मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है।

इंदौर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी

चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के चंदर नगर थाना क्षेत्र में चोर ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। पुलिस के मुताबिक, नीलेश सोनी ने शिकायत दर्ज कराई की नेक वाला रोड दामोदर नगर में उनकी विजय ज्वेलर्स की दुकान है। सुबह उनकी माता दुकान खाेलने गई थी और और पूजा पाठ के लिए वह दुकान में साफ सफाई कर रही थी। तभी अज्ञात चोर अलमारी में रखा बॉक्स चुराकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि बॉक्स में चांदी की 68 अंगूठियां थी। हालांकि, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मंत्री ने रेत माफियाओं को दे दी खुली चेतावनी, कहा- नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया, जल्दी बोरियां बिस्तर समेट लो वरना…

CM डॉ मोहन पहुंचे वाराणसीः चुनावी सभा के अलावा ‘काशी में नारी शक्ति और मोदी का नारी वन्दन’ विषय पर करेंगे चर्चा

शिवपुरी में व्यापारी के सूने मकान में चोरी

परवेज खान, शिवपुरी। शहर के करेरा थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड इलाके में स्थित व्यापारी गणेशदत्त नगरिया के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला दिया। बताय जा रहा है कि व्यापारी पूरे परिवार के साथ होटल खाना गए थे। इस दौरान चोरों ने छत रास्ते घर में घुसकर कैश और साेने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। जब वे वापस घर लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और कैश-जेवरात गायब मिले। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H