हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट की बोतलें चढ़ाने का आरोप है। परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनका कहना है कि अगस्त 2025 में एक्सपायर हो चुकी डेक्सट्रोज नॉर्मल सलाइन (DNS) की बोतलें लगाई गई। वीडियो सामने आने के बाद गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह पूरा मामला इंदौर के महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल का है। जहां महिला वार्ड में भर्ती महिलाओं को एक्सपायरी डेट की बोतलें चढ़ाई जा रही है। आरोप है रोशनी सिंह नाम की मरीज को डीएनएस की अगस्त 2025 में एक्सपायर हुई बोतलें चढ़ाई गई। परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।
ये भी पढ़ें: Indore के Matram Hospital की बड़ी लापरवाही: मासूम को लगाया एक्सपायरी डेट का वैक्सीनेशन, डॉक्टर ने बच्चे के पिता को दी जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एमवाय अस्पताल में लापरवाही देखने को मिल चुकी है। चूहों के कुतरने से दो बच्चों की मौत की घटना सामने आई थी। जिस पर जांच समिति बनाई गई थी। इंदौर का यह अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है। जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचे है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही से स्वास्थ्य सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
ये भी पढ़ें: चूहों के आगे हारा इंदौर! कुतर डाला शास्त्री ब्रिज, कर दिया इतना बड़ा गड्ढा कि हर किसी के उड़ गए होश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

