हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के अनुभूति विजन सेवा संस्थान (Anubhooti vijan seva sansthaan) में रह रहे 10 साल के बालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर अनुभूति विजन सेवा संस्थान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, 10 साल के मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने विजय नगर थाने में मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित की माता ने शिकायत में कहा कि मेरे दो बच्चे है, एक लड़के को मैंने अनुभूति विजन सेवा संस्था में दाखिल करवाया था। उसके बाद मेरी संस्था की चंचल मैडम से रोज बात होती थी। मैडम मुझसे हमेशा बोलती थी कि आपका बालक ठीक है।

Lalluram Impact: Indore के अनुभूति विजन सेवा संस्थान का रजिस्ट्रेशन हो सकता है रद्द, दिव्यांग बच्ची के गर्भवती मामले में जांच रिपोर्ट आई सामने

वहीं 12 फरवरी की सुबह 10 बजे के करीब मैं अपने पति के साथ मेरे बेटे को देखने के लिए गई थी। जहां देखा कि मेरे बेटे के दोनों पैर और दाहिने कान में चोट के निशान थे, जो कोई अनुभूति विजन सेवा संस्थान के अज्ञात व्यक्ति ने मेरे लड़के को मारपीट कर चोट पहुंचाई है। मैंने चोट के संबंध में संस्थान वाले से बात की तो उनके द्वारा गंदी-गंदी गालिया दी गई, जो सुनने में बुरी लगी और थाना में रिपोर्ट लिखाने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई।

Exclusive Interview: पं. प्रदीप मिश्रा बोले- कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ का माहौल नहीं, भीड़ का अंदाजा किसी को नहीं था, जिनकी मौत हुई वो पहले से थे बीमार

जिसके बाद में मैं अपने पति को साथ लेकर थाना आई, जहां पर पुलिस वालों ने मेरे बेटे का एमवायएच से इलाज कराया। इलाज के बाद रिपोर्ट करने आई हूं। फिलहाल विजयनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि अनुभूति विजन सेवा संस्थान में इसके पहले भी 17 साल की नाबालिग बच्ची को 5 माह का गर्भ मिला था। जिसके बाद परिजनों ने विजय नगर पुलिस से पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus