हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात निजी बैंक के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ऑफिस का काम खत्म कर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Harda Blast: एक और महिला का मिला शव, मृतकों की संख्या हुई 12, पटाखा फैक्ट्रियों पर शासन ने लगाया ताला

इधर हादसे के तुरंत बाद युवक को उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसा बुधवार रात लगभग 10-11 बजे हुआ था।

हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर हाईकोर्ट सख्तः मामले में आज फिर होगी सुनवाई

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अवनीश पिता रामरतन रास है, वह टाउनशिप में रहता था। मृतक कोटक महिंद्रा बैंक के फाइनेंस ब्रांच में सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव था। रात में ऑफिस का काम निपटाकर वह दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए निकला था। इस दौरान वह दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक मूलतः ग्वालियर का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक