हेमंत शर्मा, इंदौर। दो दिवसीय एमपी के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। कहा कि उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन प्रदेश हैं। माफियाओं की सूची बने तो बताइए गोरखपुर से किसका नाम सबसे ऊपर रहेगा, सबको पता है। राहुल गांधी को अपनी भूमिका खुद तय करना होगा। भाजपा से लड़ना हो तो कांग्रेस को क्षेत्रीय मजबूत दल के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जिस तरह से प्रयास चल रहा है तीसरे मोर्चे का गठबंधन जरूर होगा।
कहा कि ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस भी खत्म हुई, ऐसा ही हश्र भाजपा का भी होगा। गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एकाउंटर पर परिवार को कोर्ट जाने की नसीहत देते हुए पिछले दो एनकाउंटर का हवाला दिया। विकास दुबे एनकाउंटर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फिर सवाल उठाया है। कहा महाकाल का जो दर्शन कर लें उसकी जान कैसे जाएगी। कहा कि अमेरिका से मदद मांग लो गाड़ी कैसे पलटी पता चल जाएगा।
अमृतांशी जोशी, भोपाल। यूपी में हुए एनकाउंटर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह देश और प्रदेश कानून से चलेगा। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एसटीएफ को बधाई देता हूं, जिन्होंने आतंक का पर्याय बने ऐसे अपराधियों को उत्तर प्रदेश ही नहीं जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम किया है। यह देश किसी के कहने से नहीं चलता, ओवैसी के कहने से नहीं चलता, यह देश केवल कानून से चलेगा। आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आतंकवाद खत्म हो गया है। सीमा में घुसने से पहले आतंकवादी 10 बार सोचते हैं। यह दृश्य मोदी के नेतृत्व में बना है, अब आतंकवाद मुक्त भारत बन रहा है। मध्यप्रदेश भी आज डकैतों और सिमी के आतंकवाद से मुक्त हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक