कुमार इंदर, जबलपुर/ हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के महू में दिनदहाड़े बाइक चोरी करना एक  चोर को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर उसकी जमकर कुटाई कर दी और पुलिस ने हवाले कर दिया. पिटाई का वीडियो भी सामने आया है.

लापरवाह ‘सिस्टर’: नवजात के गर्भनाल में छोड़ी कैंची, CMHO ने तीन नर्सों को किया सस्पेंड

मामला महू थाना क्षेत्र के बदक मोहल्ला का है. चोर बाइक को मास्टर चाबी लगाकर चुराकर ले जाने का प्रयास कर रहा था. मालिक ने जब शोर मचाया तो आरोपी मास्टर चाबी निकालकर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- उमा भारती शिवराज सरकार के लिए फिर बनेंगी मुसीबत, 14 फरवरी से शराबबंदी के लिए शुरू करेंगी अभियान, बोलीं- अब खुलकर लडूंगी

यात्रियों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इधर, जबलपुर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी चेकिंग स्टाफ का सदस्य बनकर चलती ट्रेनों में यात्रियों से वसूली करता था. आरोपी पंकज चौकसे को मदनमहल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बुजुर्ग और भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. उसने अब तक कई यात्रियों से ठगी कर चुका है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेसियों ने ‘दीपक’ को दिया जख्मः सीएम के पुतले को छीनने के दौरान झुलसे एसआई को दिल्ली किया गया रेफर, मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी. आरोपी गुटखा खाने वाले यात्रियों को चेकिंग के नाम पर डरा धमका कर वसूली करता था. आरोपी होशंगाबाद का रहने वाला है. उसके पास से 27 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ पूर्व में भी होंशंगाबाद में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फ्री-फायर गेम की लत ने नाबालिग बच्चों को बनाया चोर, मां के जेवर बेचकर खरीदा मोबाइल, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus