हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के जेल में बंद भू-माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा जेल से बाहर आने के लिए कई जतन कर रहा है, लेकिन उसकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर तिलक नगर थाने पर उसके खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया, जिसमें दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
MP Crime News: भू-माफिया दीपक जैन वृंदावन से गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
इंदौर के तिलक नगर थाने में फरियादी सिद्धार्थ पिता राजेंद्र पोखरना (उम्र 41) निवासी चाणक्यपुरी कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। साल 2000 में त्रिशला गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित पिपलियाना स्थित कॉलोनी जो कि अब विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर- 140 में आती है। वहां पर भूखंड क्रमांक-147 10 लाख रुपए कीमत में संस्था के ऑफिस पर जाकर खरीदा गया था।
भू-माफिया दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन उर्फ मद्दा के द्वारा फरियादी के झूठे साइन करवाकर जयंत बम और रविंद्र गम के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिया गया। पूरे मामले में तिलक नगर पुलिस द्वारा अधिकारी के निर्देशन में 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं मद्दा अभी जेल में है और उसके साथ आरोपी बनाए गए दो अन्य लोगो को पुलिस तलाश में जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक