हेमंत शर्मा, इंदौर। देशभर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में प्रवेश के लिए इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का परिणाम (Result) घाषित कर दिया है. इसमें इंदौर शहर के रुद्राक्ष गुप्ता को 99.91 प्रतिशत मिले हैं. पर्सेंटाइल के हिसाब से रुद्राक्ष को देश के सभी टॉप आईआईएम (IIM) से बुलावा आ सकता है.

MP में कोरोना ब्लास्ट: पिछले 24 घंटे में मिले 308 कोरोना पॉजिटिव, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित, एक्टिव केस 1 हजार के पार

रुद्राक्ष गुप्ता आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर चुके हैं और इस समय भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स और आइटी मंत्रालय के इन्वेस्ट इंडिया (Invest India, Ministry of Electronics and IT) के लिए काम कर रहे हैं. रुदाक्ष के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. पिता का नाम डॉक्टर राकेश गुप्ता और माता का नाम डॉक्टर सुरभि गुप्ता है.

बच्ची को आवारा कुत्तों के काटने का मामला: हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव, कलेक्टर और कमिश्नर को नोटिस जारी

बता दें कि इस बार कैट का आयोजन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने किया था. देशभर से इस बार 2 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 28 नवंबर 2021 को परीक्षा आयोजित करने के बाद छात्रों को 8 से 11 दिसंबर 2021 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. परीक्षा में नौ छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. वहीं 19 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

Read more-  खुद जाल में फंसे शिकारी! जंगली सुअर का शिकार करने आए शिकारियों ने गार्ड के सीने पर तान दी बंदूक, 2 गिरफ्तार 5 फरार