हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में दिन-ब-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला शहर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र से आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए. चेन स्नेंचिग की वारदात वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. 

Read more- Special Report: निगम मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में सिंधिया समर्थकों का दबदबा, तोमर-शेजवलकर खेमे के समर्थकों को नहीं मिला एक भी स्थान, पढिए इसके राजनीतिक मायने

इंदौर में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी लूट, चोरी जैसी वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. शहर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के सूर्यदेव नगर में सड़क किनारे खड़ी  महिला चेन स्नेंचिग की शिकार हो गई. दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए. महिला ने उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश गाड़ी में होने के कारण तेजी से भाग गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

Read more- Big Breaking : गुड गवर्नेंस में अपना मध्यप्रदेश नंबर वन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी की सूची

लूट के बाद महिला ने घर में पूरी बात बताई. इसके बाद परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Read more- घूस लेने का लाइव वीडियोः सहायक कोषालय अधिकारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, सेवानिवृत्त कर्मचारी से पेंशन जारी करने के लिए 3 हजार रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus