हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के शराब दुकान में गोली चलने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बंदूक की सफाई करते समय गोली चलने से यह हादसा हुआ है. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

बड़ी खबर: इंदौर से सतना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, एक यात्री की मौत

दरअसल पूरा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एनसीटी ग्राउंड के पास अंग्रेजी शराब की दुकान का एक कर्मचारी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहा था. तभी अचानक गोली चलने से दूसरे कर्मचारी को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम सुशील यादव है. जिस कर्मचारी से गोली चली है, उसका नाम मनीष असलकर निवासी खंडवा है.

MP में ओमिक्रॉन का खतरा, हड़ताल पर ‘जूडा’: कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंकेगी बीजेपी, विधानसभा का घेराव करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

सूत्रों के मुताबिक जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस दौरान दोनों वाइन शॉप के कर्मचारी वीडियो बना रहे थे. लापरवाही के कारण यह घटना हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि बंदूक की सफाई करने के दौरान गोली चली है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. उसके बाद जो भी तत्थ सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

MP में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज, ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus