हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में आज से जी-20 बैठक (G-20 meeting) शुरू हो गई है। बैठक के पहले दिन ही इंदौर में तेज बारिश से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास रोड पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम ने दावे किये थे कि इस बार जलभराव की स्थिति नहीं होगी, लेकिन नगर निगम के दावों की पोल खुल गई।
बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि-मंत्री ले रहे भाग
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तीन दिवसीय जी 20 बैठक की शुरुआत हो चुकी हैं। जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और मंत्री भाग ले रहे हैं। एग्रीकल्चर मिनिस्टीरियल लेवल ग्रुप के इस समिट में श्रम और रोजगार को लेकर चर्चा होगी। मध्य प्रदेश की संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, खानपान, ऐतिहासिक विरासत से मेहमान रूबरू होंगे। ऐतिहासिक और टूरिज्म यूएसपी के साथ रोजगार से जुड़ी संभावनाओं को भी हाईलाइट किया जाएगा। मेहमानों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इस बैठक के लिए भारत सरकार के श्रम और रोजगार कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कई देशों के मिनिस्टर बैठक में शामिल होंगे। 165 मेहमान अन्य देशों से पहुंच चुके हैं।
मांडू जाएंगे विदेशी मेहमान
आज शाम 4 बजे विदेशी मेहमान इंदौर से मांडू के लिए रवाना होंगे। जहां विदेशी मिनिस्टर्स को मांडू में जहाज महल में की गई विशेष लाइटिंग, मांडू के इतिहास से रूबरू कराया जाएगा। मांडू में विदेशी मेहमानों का आदिवासी पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया जाएगा।
इंदौर में तेज बारिश, नगर निगम की खुली पोल!
देश के सबसे सुरक्षित शहर इंदौर में जी-20 की बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक का आज पहला दिन है और पहले दिन ही इंदौर में जमकर बारिश हुई तेज बारिश में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के पास की सड़क पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हुई। इसके साथ ही बीआरटीएस के भी यही हाल रहे इंदौर में तेज बारिश से जलजमाव की स्थिति लंबे समय से निर्मित होती आ रही है। जिसको लेकर इंदौर नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर दावे किए थे कि इस बार जल निकासी की अच्छी व्यवस्था की गई है, लेकिन थोड़ी सी बारिश में हाल बेहाल नजर आए।
1 जून से अब तक मौसम विभाग ने 341.90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। ऐसे में विदेशों से मेहमान इंदौर पहुंचे हैं। विश्व में नाम रोशन करने वाले इंदौर शहर का ही नजारा देखकर शायद विदेशी मेहमान भी चौक जाएंगे। यह देश में स्वच्छता में तो नंबर वन का परचम लहराया हुआ है, लेकिन यहां पर नगर निगम की स्थिति अब भी कमजोर है। इधर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास की अगर बात की जाए तो गाड़ी पार्किंग स्थल पर हाल बेहाल हैं। नगर निगम ने यहां पर बारिश के पहले डीपी डालने की व्यवस्था की थी, लेकिन बारिश में गिट्टी नहीं बिछाई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भी अव्यवस्था हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक