हेमंत शर्मा, इंदौर। देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर सियासी घमासान जारी है। यह विवाद अब यूपी, महाराष्ट्र से अन्य राज्यों में भी पहुंच गया है। इस बीच इंदौर में हनुमान चालीसा की बिक्री एकाएक बढ़ गई है। आम दिनों के मुकाबले धार्मिक ग्रंथों की डिमांड 25 से 30 परसेंट बढ़ी है।

क्या यह भाजपा की अंतर्कलह है ? मंत्री ने थाने का उद्घाटन किया, उसमें सांसद का नहीं था नाम, अब रातों रात बदल दी गई शिला पट्टिका

खास बात यह है कि बाजार में अलग-अलग भाषाओं में हनुमान चालीसा उपलब्ध है। उर्दू में भी हनुमान चालीसा बाजारों में बिक रही। इसके अलावा हिंदी, गुजराती, मराठी समेत कई भाषाओं में हनुमान चालीसा बाजार में बिक रही है।

पंचायत चुनाव, OBC आरक्षण और तारीख: SC ने सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा फैसला, इस दिन आ सकता है फैसला

इंदौर के बुक स्टोर संचालक सरदार सोहन सिंह का कहना है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के विवादों के बीच लोगों में धार्मिक माहौल है। आम दिनों के मुकाबले इस समय हनुमान चालीसा की डिमांड बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग हनुमान चलीसा खरीद रहे हैं। लोगों में धार्मिक भावनाएं बढ़ी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus