हेमंत शर्मा,इंदौर। 1 हजार एकड़ जमीन के आरोप वाले वायरल वीडियो पर कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) का बुधवार को जवाब सामने आया है। कृषि मंत्री ने कहा कि लोग पगला गए हैं। झूठे आरोप लगाते हैं, मैं इन पर मानहानि का केस करूंगा। इनकी भी हालत वही होगी जो राहुल गांधी की हुई है।
बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति एक वेयर हाउस के सामने खड़े होकर बता रहा था कि यह कृषि मंत्री कमल पटेल का है। उन्होंने राजनीति में आने के बाद किसानों को लूटकर 1000 करोड़ की संपत्ति बना ली है। युवक ने मंत्री के खिलाफ सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की थी।
मानहानि का करूंगा केस
बुधवार शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे कमल पटेल से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोग सठिया गए हैं। बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं मानहानि का केस करूंगा। इनकी हालत भी राहुल गांधी जैसी होगी।
वायरल वीडियो में व्यक्ति कृषि मंत्री के वेयरहाउस दिखाते हुए जनता को यह बता रहा है कि जिस समय कृषि मंत्री राजनीति में नहीं आए थे उनके पास मात्र 40 एकड़ जमीन थी। वह भी तीन भाइयों की संपत्ति थी। यह लाल मुरम वाली मिट्टी थी। उसमें कोई फसल पैदा नहीं हो सकती थी। आज कृषि मंत्री के पास 1000 एकड़ से ऊपर जमीन निकल आएगी।
ED, CBI से जांच की मांग
युवक ने वीडियो में एक संपत्ति दिखाते हुए कहा कि 500 करोड़ की संपत्ति तो यही है जो उन्होंने अपने बेटों के लिए बनवा रखी है। इसके बाद भी इनके यहां ईडी या सीबीआई की रेड नहीं पड़ेगी। वायरल वीडियो में शख्स ED,CBI से जांच करने की मांग कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक