हेमंत शर्मा, इंदौर। मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी पत्नी और बचपन का दोस्त है… दो पन्ने का सुसाइन नोट लिखकर अकाउंटेट ने जहर खा लिया।

मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार शाम को पत्नी और दोस्त की बेवफाई से आहत होकर जहर खा लिया। वोमिटिंग करने पर मां और बेटे ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अभिषेक ने जहर खाने से पहले दो पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने फार्मा कंपनी में काम करने वाले दोस्त और पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MP News: गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अभिषेक गुप्ता अपने प्राण त्यागने अथवा मृत्यु में समा जाना चाहता हूं। इसका प्रमुख कारण मेरी पत्नी और मेरा दोस्त नितिन भावसार है जो कि निजी फर्म में कार्यरत है। मेरी पत्नी और मेरे विवाह को दस साल पूर्ण हो गए हैं। हमें एक बेटा और एक बेटी है। शादी होने के बाद छह माह अच्छे से गुजरे, फिर मानसिक कलह और परेशानी सहन करता रहा, लेकिन अब हद पार हो चुकी है। इसका कारण मेरी पत्नी और मेरे दोस्त नितिन भावसार है। इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है। वॉट्सऐप और चैटिंग व वीडियो कॉल पर अश्लीलता की जा रही है। मेरी पत्नी द्वारा प्राइवेट जगह पर भी मोबाइल ले जाया जा रहा है ताकि अश्लीलता परोसी जा सके।

जब मेरे द्वारा दोनों को समझाया तो परिवार के सामने इन्होंने कबूला कि हम एक दूसरे को पसंद करते हैं और कहा कि हम दोनों प्यार करते हैं। इसके चलते मेरी पत्नी से उसके पिता और बहनों ने भी बात करना बंद कर दी है। इसके बाद पत्नी और दोस्त ने धमकी दी कि तुझे मानसिक रूप से पागल कर देंगे और मार देंगे। मैंने पत्नी को समझाया कि परिवार में इज्जत और मान है। ऐसा मत करो। मैं किसी को मुंह दिखाने के काबिल नही रहूंगा। लेकिन इतना सोचना तो दूर, वह घर से 7 से 8 घंटे गायब रहने लगी और कहने लगी कि तुम और तुम्हारा परिवार मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। तुम सबको झूठे आरोप में फंसा दूंगी। इन्हें छोड़ा ना जाए। नितिन जो मेरा दोस्त है, उसके भी दो बच्चे हैं। वह उन बच्चों के बारे में भी नहीं सोच रहा और कुकृत्य करता गया। मेरे द्वारा समझाने की कोशिश की गई तो कहने लगा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। तुझे तो जान से मार दूंगा।’

NH-44 पर बने ब्रिज में आई दरार: 3 साल पहले बनाया गया था साउंड प्रूफ हाईवे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus