हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बिजली कंपनी के अधिकारियों की ‘दादागिरी’ सामने आई है। अधिक बिल आने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में करने पर अधिकारी ने फरियादी के घर की लाइट कटवा दी। जिससे उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

MP BREAKING: अचानक जंगली जानवर सामने आने से पुलिस वाहन पलटा, IT समेत 4 जवान गंभीर घायल

दरअसल, इंदौर के गांधीनगर जोन में रहने वाले बिजली उपभोक्ता कैलाश लगातार बढ़कर आ रहे बिजली बिल से परेशान था। उसने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी। लेकिन शिकायत करना अब उसके गले की फांस बन गया। निराकरण ना होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा शिकायत बंद कराने के लिए फरियादी पर दबाव बनाया। जब फरियादी द्वारा शिकायत क्लोज नहीं करावाया तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसके घर की लाइट कटवा दी।

शिक्षक को उम्रकैद: चुनावी रंजिश में की थी वार्ड मेंबर के पति की हत्या, साक्ष्य ना मिलने पर विधायक बरी

बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि जब तर सीएम हेल्पलाइन क्लोज नहीं होगी तब तक लाइट नहीं चालू की जाएगी। इसका ऑडियो भी सामने आया है। पूरा मामला इंदौर के गांधीनगर जोन का है। फरियादी(बिजली अपभोक्ता) और एक अधिकारी के बीच फोन पर हुई बातचीत का कथित ऑडियो भी सामने आए हैं। आप भी सुनिए ऑडियो…

एक्शन में कलेक्टर: जनसुनवाई में गायब रहने वाले 18 अधिकारियों को दिया नोटिस, 3 दिन के अंदर जवाब ना देने पर होगी कार्रवाई

MP CRIME: कट्टा अड़ाकर डीजल लूट करता था गिरोह, 11 लाख के मशरूका के साथ 3 गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus