हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एमआईजी टीआई अजय वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. बावजूद इसके थाने के स्टॉफ ने उन्हें फूल माला पहनाकर दी अनोखी विदाई दी. थाना प्रभारी को पीएचयू से जांच के आदेश आने के बाद लाइन अटैच किया गया है. पिछले दिनों एमआईजी थाने के एक आरक्षक को बर्खास्त किया गया था. अब पैसों के लेनदेन के मामले थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

वीडियो में थाना प्रभारी अजय वर्मा नजर आ रहे हैं, जो एमआईजी टीआई रह चुके हैं. कुछ समय पहले विभागीय जांच के चलते पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के बाद डीसीपी अभिषेक आनंद ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया था. थाने के स्टाफ द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. यह दृश्य कई मायनों में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भावनाओं को व्यक्त करता है, क्योंकि पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे लगता है कि अब थाने का स्टाफ मुखर हो रहा है.

इंदौर में क्लीनिक सील: बिना लाइसेंस और डिग्री के चला रहा था, SDM ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा पर भले ही विभागीय जांच चल रही हो, लेकिन उसके बाद भी जिस तरह से थाने के स्टाफ ने उन्हें माला पहनाकर विदाई दी, यह दृश्य बहुत कुछ कह रहा है. डीसीपी अभिषेक आनंद ने गुरुवार देर शाम पुलिस मुख्यालय के आदेश और जांच का हवाला देते हुए थाना प्रभारी अजय वर्मा को लाइन अटैच कर दिया.

MP में चड्डी बनियान गिरोह फिर सक्रियः इंदौर में गार्ड को बंधक बनाकर कई घरों में डाली डकैती, एक दर्जन बदमाश कैमरे में कैद, पुलिस ने लिखी चोरी की रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि व्यापारी को धमकी देने वाले गुंडे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों ने आरोप पत्र दाखिल करते हुए एमआईजी थाने में पदस्थ टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. उनके खिलाफ कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जांच सीधे पुलिस मुख्यालय भोपाल तक पहुंची थी, जिसके चलते उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus