चंकी बाजपेयी, इंदौर। मामूली कहासुनी और मनमुटाव के चलते आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक युवक ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक वीडियो में कहते सुनाई पड़ रहे है कि क्या तुम मजाक समझ रही हो.. और इसके बाद फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष पिता पप्पू सिंह सुनहरे उम्र 21 वर्षीय द्वारा प्रेमिका से लाइव वीडियो कॉल किया। फिर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद लाइव आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। वायरल वीडियो में प्रेमी बोल रहा है कि तुम्हें लगता है कि मजाक कर रहा हूं और तुम्हें मेरी बात मजाक लग रही है। इसके बाद उसने आत्महत्या क ली। मृतक मनीष के पिता हम्माली का काम करता है। देर रात घर आया और देखा तो मनीष फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

Read more: MP में पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ीः हजारों युवाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

मृतक ने 10 दिन पहले ही सी–21 मॉल के नजदीक चाय की दुकान खोली थी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक मनीष की मां पिछले कई दिनों से लापता है और उसकी रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई गई है। पहले लग रहा था वह मां के लापता होने के डिप्रेशन में इस तरह का कदम उठाया है, लेकिन जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें पूरी घटना की जानकारी लगी और कई तरह के मैसेज भी मिले। वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मोबाइल जप्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Read more: भोपाल में सामूहिक आत्महत्या मामलाः ऑनलाइन फ्रॉड ऐप का हुआ शिकार, कंपनी ने परिजनों और दोस्तों को भेजी अश्लील फोटो, सुसाइड नोट में खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus