हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शादी के नाम पर रेप (RAPE) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग के साथ शादी का वादा कर एक युवक ने रेप काम किया। नाबालिग ने जब शादी के लिए बोला तो युवक ने मना कर दिया, जिसके बाद नाबालिग ने परिजन के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने भी शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गणतंत्र दिवस: MP में 217 कैदी हुए रिहा, भोपाल में 16 और रीवा में 15 बंदियों की रिहाई, अच्छे आचरण का मिला इनाम

पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले तेजपुर गड़बड़ी के रहने वाले मोहित से उसकी दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। इस दौरान मोहित ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाएं।

झंडा फहराने के बाद ऊर्जा मंत्री हुए भावुक: मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखिए VIDEO

बाद में जब पीड़िता ने उससे शादी के लिए बोला तो मोहित अपनी बात से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस में आरोपी पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

तुम्हारे भगवान कम शक्तिशाली..! इंदौर में फ्री में सुविधाओं का लालच देकर आदिवासी युवक का कराया धर्मांतरण, 7 पर FIR

मालिक को लगाया 50 लाख का चूना

इधर, इदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने मालिक को ही धीरे-धीरे करके 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया। फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, फैक्ट्री मालिक पंकज गोयल ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि उसके वहां कई सालों से कृपाल सिंह नामक व्यक्ति काम कर रहा है। उसको पूरे फैक्ट्री के कामकाज की जानकारी है। उसने धीरे-धीरे करके व्यापारियों को माल भेजा और उसमें से कुछ पैसे गायब करने लगा। जब हिसाब किया तो टोटल 50 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई। आरोपी ने कंपनी के सीए की भी जाली हस्ताक्षर करके भी पैसों का हेरफेर किया। पुलिस ने कृपाल सिंह के खिलाफ धारा 420 समेतच अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus