चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) के तहत जहां एक ओर अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर युवाओं को सुधारने के लिए भी एक नई पहल के तहत अनोखी सजा (unique punishment) पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने युवाओं को दी है। जिसमें युवाओं वृद्ध आश्रम में सेवा करना, वाहन नहीं चलने के आदेश दिए है।

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, लसूड़िया थाना क्षेत्र के 78 में कुछ युवक चाकू के साथ के काटकर बर्थडे मना रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और पूरे मामले में युवकों को पुलिस कमिश्नर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर युवाओं से बातचीत करने के बाद उन्हें उचित मार्गदर्शन देते हुए एक आदेश निकला गया। आदेशानुसार युवाओं को कनकेश्वरी देवी विद्या वृद्ध आश्रम में प्रतिदिन 3 घंटे सेवा देना है। यह सेवा लगातार 6 महीने तक देना है। इसकी निगरानी के लिए वृद्ध आश्रम के केयरटेकर को दी गई है।

MP में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई: ट्रक से 1350 पेटी अंग्रेजी मदिरा जब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार  

इसी तरह युवकों ने विजयनगर थाना क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को ओवरटेक कर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में कमिश्नर कोट ने आदेश दिया है कि युवा न ही कार चलाएंगे और न ही किसी वाहन का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते है तो युवाओं पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दोनों विजयनगर के रहने वाले है। फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस ने युवकों अनोखी सजा देकर उन्हें सुधारने का एक मौका दिया है, ताकि वह समाज की मूल धारा से जुड़कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।

MP News: दलित महिला के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus