हेमंत शर्मा, इंदौर। देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रही है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए बयान- ‘कहां है मोदी का परिवार’ इस पर अब मध्य प्रदेश के इंदौर में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है।
दरअसल, इंदौर शहर में कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर लिखा- इस कार में नहीं है मोदी का हम दो हमारे दो परिवार, जिसमें अंबानी और अडानी की तस्वीर लगाकर अलग-अलग कर पर चिपकाई गई है। इसके साथ ही इस पोस्ट में दूसरी तरफ कांग्रेस ने लिखा है कि इस कार में न्याय के पांच स्तंभ I.N.D.I.A. परिवार। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।
देशभर में बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पर हम हैं मोदी का परिवार लगा दिया है। इसके बाद कई पोस्ट ऐसे वायरल हुए हैं, जिसमें समर्थकों की कEर के पीछे लिखा है। इस कार में है मोदी का परिवार पोस्टर वायरल होने के बाद लगातार अब मध्य प्रदेश में भी पोस्टर वॉर होता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
वहीं कांग्रेस अब मोदी परिवार पर सवाल खड़े करती हुई नजर आ रही है। पोस्ट में यह प्रतीत हो रहा है कि अंबानी अडानी की कार में सिर्फ उन्हीं दोनों का परिवार है। न की मोदी परिवार अब ऐसे में लोकसभा चुनाव नजदीक है। इस तरह के पोस्टर सामने लाने के बाद कांग्रेस को किस तरह का फायदा पहुंचता है यह तो इलेक्शन के बाद रिजल्ट ही बताएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक