हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी , कांग्रेस, आप पार्टी और सपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी लगातार अपने फॉर्म भर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वायु सेवा के एक रिटायर्ड अधिकारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है । जिन्होंने 20 साल तक वायु सेना में नौकरी की रिटायर होने के बाद अब राजनीति के माध्यम से देश सेवा करने का बीड़ा उठाना चाहते हैं। 

CM मोहन यादव का अनोखा अंदाज: सड़क किनारे बैठे फल वाले से नारियल पानी खरीदकर लोगों को पिलाया, अंगूर भी खरीदे, देखिए Video

वायु सेना से रिटायर्ड धर्मेंद्र सिंह झाला ने कहा कि मेरा शुरू से मकसद रहा है कि मैं राजनीति करूं। पर मैं राजनीति को चेंज करना चाहूंगा मैं राजनीति को नाम देना चाहूंगा जीने की नीति, क्योंकि राजनीति में तो राज है। जबकि मैं जन सेवा करना चाहता हूं । उसके साथी अग्नि वीर योजना को लेकर कहा कि यह अच्छी योजना है। शुरू से मेरी इच्छा थी राजनीति करने की मैं जगह-जगह पर सर्विस करने के बाद देखा की बहुत सारे प्रॉब्लम है। इन प्रॉब्लम्स को खत्म करने के लिए किसी न किसी को सिस्टम में उतरना पड़ेगा । इसलिए मैं कोशिश कर रहा हूं बाकी अगर जनता साथ देगी तो मैं इस कोशिश को आगे तक लेकर जाऊंगा और अंजाम तक पहुंच जाऊंगा। रिटायर्ड जवान ने कहा मैं संविधान को मानता हूं।  निरपेक्षता के बारे में बात करें तो ज्यादा सही रहेगा। इस पटल पर जाति का और समाज के बारे में कोई और बात करें तो ठीक नहीं होगा।

MP में 3 BJP ! नाराज, महाराज और शिवराज: सिंधिया के समर्थन में पत्नी और बेटे के प्रचार पर कांग्रेस का तंज, कहा- गर्दिश के समय मिलता है परिवार का साथ

उन्होंने कहा मेरे हिसाब से सबको संविधान का पालन करना चाहिए। जैसा संविधान के अंदर लिखा हुआ है। वैसे ही काम करना चाहिए, जातीयता इन मुद्दों से कोई फायदा नहीं होने वाला, यह गृह युद्ध की तरफ हमे धकेल रहे हैं, जो की ठीक नहीं है। हमको विदेशी आक्रमण से अपना बचाव करना है, ना कि गृह युद्ध करना है। उन्होंने कहा शिक्षा के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे।  गाइडेंस एंड काउंसलिंग की कमी है इनको लेकर भी आम लोगों के बीच मुद्दों को लेकर मैदान में उतारूंगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H