चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बोर्ड एग्जाम देकर वापस लौट रहे 10वीं के छात्रों पर हमला कर मारपीट करने वाले 8 नाबालिग को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। जबकि दो बालिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बाइक, बेल्ट और लोहे की चेन बरामद की है।

एसीपी हेमंत चौहान ने बताया कि 26 फरवरी को निजी स्कूल के कुछ छात्र-छात्राएं छत्रीपुरा थाने पर पहुंचे थे। जिसमें से दो घायल थे। छात्र-छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन बाइक सवार युवकों ने उन पर हमला किया और बेल्ट चेन से मारपीट की। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर हमलवारों की तलाश कर रही थी। 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद हमलावर हाथ लगे।

पुलिस को धक्का देकर रेपिस्ट फरार: मेडिकल के लिए ले गए थे अस्पताल, न्यायालय ने आज ही सुनाई थी 20 साल की सजा

पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वह भी 10वीं और 12वीं के छात्र हैं। दहशत फैलाने के लिए इस तरह का प्लान तैयार किया था और प्लानिंग के तहत बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के बाद क्षेत्र में पहुंचे थे और वहां पर छात्रों और छात्राओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन दो पहिया वाहन भी बरामद किए है। बालिक युवकों ने अपना नाम मंयक और अश्विन बताया है। फिलहाल, पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

MP में कब थमेगा हर्ष फायरिंग ? शादी समारोह में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, Video Viral

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H