हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना खुडैल थाना क्षेत्र के खाती पिपलिया गांव की है। तीनों देर शाम घर के पास बने तालाब में नहाने गए थे, लेकिन बारिश की वजह से पानी अधिक भरे होने से तीनों डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

BJP नेत्री ने महंगाई को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा: सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पहले ही महीने में लाडली बहना योजना की किश्त वसूल ली, कांग्रेस ने ली चुटकी

खुडैल पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के पिपरिया ग्राम में रहने वाले अंशुल 8 वर्ष, पीयूष 7 वर्ष और आयुष 6 वर्ष के तीनों बच्चों की बारिश के पानी से भरे हुए तालाब में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों ही बच्चे स्कूल से छूटने के बाद बच्चे घर पर गए और खाना खाने के बाद तीनों ही गांव से दूर एक तालाब में नहाने के लिए पहुंच गए। वहीं पर यह हादसा हुआ।

जब बच्चे घर पर देर शाम तक नहीं पहुंचे, तो परिजन उन्हें तलाशते हुए तालाब के नजदीक गए तो बच्चों के बैग तालाब किनारे पड़े हुए थे। उसके बाद तालाब में कुछ देर ढूंढने के बाद तीनों ही बच्चों के शव मिले। पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई और सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाई हॉस्पिटल भिजवाया गया है। पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक बच्चों के परिजन खेती किसानी से जुड़े हुए हैं। बच्चों की मौत के बाद से ही परिजनों के पूरे परिवार में शोक का माहौल छा गया है।

बालाघाट में कुएं में उतरे 2 किसानों की मौत

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat) से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मोटर सुधारने कुएं में उतरे दो किसानों की मौत हो गई। जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुए से बाहर निकाला। लिंक को क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

MP में 2 किसानों की मौत: मोटर सुधारने के लिए कुएं में उतरे थे, जहरीली गैस से घुटा दम

CG के युवक की MP में संदिग्ध मौत: होटल के कमरे में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus