नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat) से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मोटर सुधारने कुएं में उतरे दो किसानों की मौत हो गई। जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुए से बाहर निकाला।

BJP नेत्री ने महंगाई को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा: सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पहले ही महीने में लाडली बहना योजना की किश्त वसूल ली, कांग्रेस ने ली चुटकी

घटना लालबर्रा थाना के उदासीटोला गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, किसान जीवनलाल और रामलाल का खेत अगल- बगल है। सोमवार को दोनों खेत गए हुए थे। इस दौरान पानी का मोटर सुधारने के लिए रामलाल कुएं में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर वह बेहोश हो गया। जिसे बचाने के लिए जीवनलाल पंचेश्वर भी कुंए में उतरा और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

Bhopal news: हमीदिया अस्पताल के नए भवन की सीलिंग गिरी, बच्चा वार्ड की घटना

घटना के बाद आस-पास काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और लालबर्रा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को निकालवाया। लालबर्रा पुलिस दोनों किसानों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिनजों को सौंप दिया है।

लाडली बहना योजना: CM शिवराज ने जारी की दूसरी किश्त, बोले- 25 जुलाई से फिर भराएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus