हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल इस बार उन्होंने होमगार्ड जवान संजय सावरे के साथ गरीब बस्ती के बच्चों का ड्रीम पूरा किया है। बच्चों को शहर के एक बड़े होटल में खाना खिलाया।

सांसद शंकर लालवानी के ट्वीट को PM मोदी ने किया रिट्वीट, लिखा- आयुष्मान योजना हमारे गरीब भाई-बहनों का बचा रही है जीवन

दरअसल, पिछले 6 साल से लालबाग मैदान में स्थित गरीब बस्ती के बच्चों को होमगार्ड जवान संजय सांवरे और ट्रैफिक कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह पढ़ाते आ रहे हैं। दोनों जवान बच्चों की हर आवश्यकताओं को भी मिलकर पूरा करते हैं। 5 बच्चों के साथ हुई शुरू क्लास को दोनों जवानों ने मिलकर अब 55 बच्चों तक पहुंचा दिया है। वहीं बच्चों ने 1 दिन दोनों से पूछा कि होटल का खाना कैसा होता है। इस पर दोनों जवान ने उन्हें इंदौर के एक बड़े होटल में ले जाकर खाना खिलाने का फैसला किया। आज जवानों ने बच्चों के इस ड्रीम को बड़ी खुशी और मुस्कुराहट के साथ पूरा किया। उन्होंने बच्चों को एक बड़े होटल में खाना खिलाया।

युवक ने की आत्महत्या: पंखे में फंदे से झूलता मिला शव, मौके पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

बता दें कि गरीब बस्ती के ये बच्चे किसी समय में गलत राह पर भटक गए थे, जिन्हें सही राह पर लाने का काम दोनों जवानों ने किया। दोनों जवानों की इस क्लास में बच्चों को पढ़ाने के लिए कई आईपीएस अधिकारी भी जा चुके हैं। इन बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने का काम दोनों ही जवान अपनी सैलरी से करते हैं।

घर आकर मारूंगी जूते..: डॉ. आनंद राय की फेसबुक पोस्ट पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, FIR दर्ज कराने की दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला ?