चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो होटल संचालकों और कर्मचारियों में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दाेनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दाेनों होटल संचालकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

दरअसल, शहर के भंरवकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली बस स्टैंड के पास होटल संचालकों में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों ही होटल संचालक के कर्मचारी आमने-सामने हो गए और उनमें जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

पेट्रोल पंप में हवाई फायर करने वाला इंजीनियर गिरफ्तारः पुलिस ने दो घंटे में आरोपी आशुतोष को दबोचा

मामले में थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर होटल संचालकों पर प्रतिबंधात्मक 151 के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें राकेश और मनोहर नामक व्यक्ति बताए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के हाथी ने MP में मचाया आतंक: ग्रामीणों के घर को तोड़ा, छिंदवाड़ा में तस्करों से दो कछुओं को पुलिस ने किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार 

बता दें कि शहर के बस स्टैंड पर आए दिन होटल संचालकों में ग्राहक और अन्य बातों को लेकर मारपीट होते रहती है। अब बाहर से आने वाले राहगीरों की सुरक्षा पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus