हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में एक ओर यातायात प्रशासन (traffic administration) अलग-अलग तरीके से लोगों को ट्राफिक नियमों (traffic rules) के बारे में जागरूक कर रही है। वहीं, दूसरी ओर वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों की अवहेला कर रहे हैं। ताजा मामला इंदौर जिले से सामने आया है, जहां कार में एक युवक स्टंट (stunt) कर रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

भोपाल में सिर चढ़कर बोला शराब का नशा: मप्र शासन लिखी कार से पार्टी पर लौट रहे थे चार दोस्त, पोल से टकराई कार से उड़े परखच्चे, चारों की हालत गंभीर

स्टंट की पूरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिका स्कूल चौराहे का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सिका चौराहे में एक महंगी कार से चालक स्टंट कर रहा है। कार चालक चौराहे पर पहले तो धीरे-धीरे कार लेकर आता है और फिर अचानक कार को चौराहे पर गोल-गोल घुमाने के बाद वहां से निकल जाता है। इसका वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक की तलाश की।

…जब जिला पंचायत CEO ने तली भजिया: पिकनिक पर स्कूली बच्चों को भूखा देख खुद तलने लगे पकौड़े, VIDEO वायरल

पुलिस ने मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी जब्त कर ली है। युवक ने पुलिस को बताया कि कि वह देर रात मनोरंजन करने के लिए अपनी कार से निकला था और अचानक उसने इस तरह का स्टंट चौराहे पर कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसके पुराने अपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है।

MP Crime: सेक्सटॉर्शन गैंग का एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पढ़िए मासूम शक्ल वाला यह शातिर कैसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था

सिका स्कूल चौराहा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus