चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दुर्लभ कश्यप गैंग के नाम पर निजी कंपनी के कर्मचारी के घर घुसकर धमकाने का मामला सामने आया है। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई की वह अपने घर में था, तभी ऋतिक उनके घर में घुसा और कहने लगा कि तुम अपनी बेटी की शादी मुझे करो। मैं दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा हुआ हूं, तुमने अपनी बेटी की शादी मुझे नहीं कराई तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कौन है दुर्लभ कश्यप
दुर्लभ कश्यप उज्जैन का कुख्यात बदमाश था। वह बहुत कम उम्र में कई बड़े अपराधों को अंजाम दे चुका था। दुर्लभ कश्यप सितंबर 2020 में अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से उज्जैन के हेलावाड़ी क्षेत्र में चाय पीने पहुंचा था। यह इलाका पूर्व से ही KKC गैंग का था। गैंग का लीडर रमीज हेलावाड़ी था। जिस दुकान में दुर्लभ चाय पीने गया, उसका मालिक रमीज का भाई अमन भूरा था। भूरा ने दुर्लभ को पहचान लिया था। इसके बाद दोनों गैंग के बीच गैंगवार शुरू हो गई। आरोपियों ने दुर्लभ पर चाकू से 30 से ज्यादा वार किए, जहां पर दुर्लभ की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक