कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Jabalpur Medical College) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां भर्ती एक बंदी पर दो बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब हत्यारोपी लकी पटेल के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। घटना के बाद आरोपी फरार भी हो गए।

नाले में तब्दील स्वर्णरेखा नदी: हाईकोर्ट ने शासन की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी, नदी को मूल रूप में वापस लाने के लिए 2 महीने का दिया समय

दरअसल, आरोपी लकी पटेल तीन महीने से धारा 307 के मामले में जेल में बंद है। हाथ में फैक्चर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उसका ऑपरेशन होना था। लेकिन कुख्यात बदमाश बड्डू पटेल और हर्ष यादव ने अस्पताल में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद जेल पुलिस लकी को लेकर जेल वापिस रवाना हो गई।

हादसे में घायल महिला की इलाज के अभाव में मौत! रेफर पर रेफर के खेल में गई जान, बेटी और नाती का निजी अस्पताल में इलाज जारी

मेडिकल प्रबंधन ने जांच के दिए आदेश

इस घटना में मेडिकल अस्पताल प्रबंधन और जेल पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हालांकि चाकूबाजी की घटना के बाद मेडिकल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए है। इधर, शिकायत पर गढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

VIDEO: उज्जैन में प्रॉपर्टी विवाद में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दतिया में शादी समारोह में चली गोली, एक की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus