कुमार इंदर, जबलपुर। बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने वाली हथिनी चंचल की मौत हो गई है। 50 साल की चंचल इसके पहले कभी बीमार नहीं पड़ी थी। आज ही उसका इलाज शुरू हुआ और आज ही दम तोड़ दिया। उसका अंतिम संस्कार सतपुला स्थित एक खुले मैदान में किया गया।

घटना जबलपुर जिले के थाना घमापुर स्थित सतपुला बाजार का है। हथिनी चंचल कई महीनों से यूरेनियम इन्फेक्शन का शिकार थी। बताया जाता है कि महावत चंचल के साथ पिछले 50 साल से साथ था। वह अभी तक बीमार नहीं पड़ी थी। कुछ दिन से उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी। जिसका वेटनरी अस्पताल में 18 जून यानि आज से ही इलाज शुरू हुआ था।

इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। तीन दिनों तक महावत इलाज के लिए चंचल को लेकर बिलहरी इलाके में रुका हुआ था। बता दें कि चंचल मार्च में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा में शामिल हुई थी। पनागर से भाजपा विधायक इंदू तिवारी ने चंचल को कथा में शामिल करवाने बुलवाया था।

केरवा-कलियासोत डैम में 24 मगरमच्छ: लंबाई 3 से 9 फीट, एक भी घड़ियाल नहीं दिखे, पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus