कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में बीजेपी (BJP) की विकास यात्रा (Vikas Yatra) में भीड़ ना जुटाने पर ग्राम पंचायत सचिव को सजा मिली है। दरअसल, जनपद पंचायत सीईओ ने विकास यात्रा में भीड़ ना जुटाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। भीड़ ना जुटाने, मुनादी ना कराने पर जवाब मांगा है।

शहपुरा जनपद पंचायत सीईओ का एक तुगलकी फरमान जारी हुआ है। जिसके तहत जिला पंचायत सीईओ ने भीड़ न जुटाने पर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि विकास यात्रा में बताने के बावजूद आखिर भीड़ क्यों नहीं जुट पाई।

कमलनाथ को CM और नकुल नाथ को सांसद बनाने की दिलाई शपथ: BJP ने कहा- नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ, यह तो भावी, अवश्यंभावी से भी बढ़कर

इतना ही नहीं पत्र में साफ साफ उल्लेख है कि ग्राम पंचायत सचिव ने यात्रा को सफल बनाने के लिए ना तो लोगों को आमंत्रित किया ना ही कार्यक्रम के लिए किसी तरह की मुनादी कराई लिहाजा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाती है।

ये है पूरा मामला

दरअसल 20 फरवरी, 2023 को जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत आने वाले सिहोदा ग्राम पंचायत में बीजेपी की विकास यात्रा निकालनी थी, लेकिन इस विकास यात्रा में भीड़ न जुटने का ठीकरा ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र सिंह पर फोड़ दिया गया। पत्र में साफ तौर पर उल्लेखित किया गया है कि पहले से बताने के बावजूद ग्राम पंचायत सचिव ने ना तो किसी तरह की खास व्यवस्था कराई और ना ही वहां पर लोगों को जुटा पाए।

सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा: पेंडिंग शिकायतों को निपटाने के चक्कर में अधिकारियों ने की बड़ी गड़बड़ी, ऐसे उजागर हुआ कारनामा

लेटर सामने आने पर CEO की सफाई

इस बारे में जब हमने जिला पंचायत सीईओ सलोनी सीडाना से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में लेटर आया है, इसलिए उन्होंने इस लेटर पर तुरंत रोक लगाने के लिए कह दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि इस तरह के लेटर जारी करना ठीक नहीं है। उन्होंने इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना करवा दिया है।

ये विकास यात्रा नहीं धमकी यात्रा चल रही- कांग्रेस विधायक

वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा नहीं ये धमकी यात्रा चल रही है। जनता इस यात्रा में जुड़ना नहीं चाहती है। बीजेपी सरकारी मशीनरी के भरोसे सत्ता में आना चाहती है। बिना सरकारी कर्मचारी और सुरक्षा के यात्रा निकलेगी तो जनता खदेड़ देगी।

विधायक संजय ने कहा कि विकास यात्रा सरकारी अधिकारियों के भरोसे चल रही है। 140 विधानसभा में विकास यात्रा का विरोध हो चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus